Breaking Reports

असलहे से धमका कर गुण्डा टैक्स मांगने वाला गिरफ्तार


आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति तमंचा से धमका कर गुण्डा टैक्स वसूल करता था। आज शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।


   जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर नेवादा निवासी फरीद अहमद पुत्र नजीर अहमद ने 06 फरवरी को स्थानीय थाने पर तहरीर कि एक व्यक्ति उससे पाँच हजार रुपये गुण्डा टैक्स मांग रहा था। मना करने पर तंमचा निकालकर धमकी देने लगा। जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी।


 आज शुक्रवार को स्थानीय थाने की पुलिस वाँछित अपराधी की तलाश करते हुए कस्बा जीयनपुर में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त आरोपी अल्लीपुर मोड़ पर खड़ा है। वह कही जाने की फिराक में वाहन का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम अल्लीपुर मोड़ से कुछ पहले पहुँचा ही थे कि मुखबिर ने इशारा करके बताया कि जो व्यक्ति चक्की के सामने मोड़ पर खड़ा वही है। उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगा और रोड के किनारे स्थित खेतों में गड्ढा होने के कारण गिर गया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम विजय यादव पुत्र सचिन यादव पुत्र शिवचन्द यादव निवासी हसनपट्टी थाना जीयनपुर बताया। गिरफ्तार अपराधी का चालान न्यायालय किया गया है।

No comments