Breaking Reports

पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में दो गिरफ्तार


आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र  में मंगलवार को प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इसी बीच स्थानीय थाने की पुलिस जब गांव में पहुंची तो दोनों पक्ष एक जुट होकर पुलिस पर ही हमला बोल दिया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।


 जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उम्मरपुर के प्रधान पद के दो प्रत्याशियों रामाश्रय राजभर व पंचम राजभर के समर्थकों में मंगलवार की रात विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडा व ईंट पत्थर से हमला कर दिया। इसी बीच सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्ष एकजुट होकर पुलिस टीम पर हमलावर हो गये और फायरिंग भी कर दिया। जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई।जिसके क्रम में पुलिस ने आज बृहस्पतिवार को वांछित आरोपी कैलाश राजभर पुत्र चन्द्रदेव राजभर व दीपक राजभर उर्फ विजय राजभर पुत्र गोपाल राजभर ग्राम उम्मरपुर कोईलारी थाना जहानागंज को कोइलारी मोड़ से गिरफ्तार किया है।


पूछताछ में कैलाश राजभर ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मंगलवार को दूसरे पक्ष के रामाश्रय राजभर पुत्र श्यामकेर राजभर व उनके समर्थक द्वारा मेरे पक्ष के पंचम राजभर पुत्र सुखारी राजभर ग्राम कोइलारी के दरवाजे पर आकर मारपीट तोड़फोड़ की जाने लगी। मै भी पंचम राजभर की तरफ से दौड़कर गया और पंचम राजभर की तरफ से अपने लाठी से मारपीट कर रहा था। इसी बीच पुलिस पहुँच गयी तो मै तथा मेरे पक्ष के अन्य लोग व दूसरे पक्ष के लोग समझे कि पुलिस हम लोगों को गिरफ्तार करेगी, इसलिए मेरे पक्ष व दूसरे पक्ष के लोग गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर अपने-अपने हाथ में लिए हुए लाठी डण्डा व ईट पत्थर से हमला बोल दिया। जो लोग असलहा लिए थे वे पुलिस टीम पर फायर करने लगे। जब काफी पुलिस आ गयी तो मेरे पक्ष के एंव दूसरे पक्ष के लोग गिरफ्तारी के भय से रात्रि का भायदा उठाकर भाग गये।

No comments