नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र निवासी लालचन्द पुत्र नगई ने मंगलवार को स्थानीय थाने पर अपनी 15 वर्षीय नतीनी के साथ छेड़छाड़ के संबंध में अरविन्द निवासी क्यामुद्दीनपट्टी उर्फ परसहां थाना निजामाबाद के खिलाफ छेड़खानी के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था।
निजामाबाद थाना पुलिस बुधवार को क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छेड़खानी के मामले में नामजद आरोपी अपने घर पर मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम घर पर दबिश देकर आरोपी अरविन्द को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जूर्म स्वीकार किया है।

No comments