रंगदारी मांगने के मामले में दो गिरफ्तार
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली पर रविवार को रंगदारी मांगने के आरोप में दो युवको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था।
जीयनपुर कोतवाली पुलिस रविवार की रात्रि गस्त करते हुए बाग खालिस में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रंगदारी मांगने के मामले में नामजद रफीक व नफीस पुत्रगण युनुस निवासी धौरहरा थाना जीयनपुर, अंजान शहीद में नुरुद्दीनपुर तिराहे पर मौजूद हैं। वह कहीं जाने के फिराक में खड़ा है जिसके पास अवैध असलहा भी है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँच कर वहां खड़े दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ पूर्व में भी थाने पर मुकदमा दर्ज है।

No comments