आजमगढ़ : जिले में एक दिन में मिले 53 कोरोना पॉजिटिव
आजमगढ़ : जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। रविवार की देर शाम आई रिपोर्ट में कुल 53 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। जिसमें 13 मुंबई व 12 दिल्ली से आई ट्रेन के यात्री शामिल हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि 53 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में 25 एंटीजेन, 23 आरटीपीसीआर व चार ट्रूनाट और एक सीवीनाट का केस शामिल है। अब तक कुल 6286 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 5926 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय 256 सक्रिय केस हैं। आज कुल 2433 सैंपल लिए गए हैं। अब तक कुल 4,32,831 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 4,31,001 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 4,19,187 निगेटिव रिपोर्ट रही। जबकि 1830 रिपोर्ट अभी लंबित है।

No comments