Breaking Reports

मतदान के दौरान फायरिंग कर कार से भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार


आजमगढ़ : शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में मतदान के दौरान ग्राम बद्दोपुर में फायरिंग कर कार से भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने कार सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने 6 अवैध तमन्चा व 06 जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किया है।


शहर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम भ्रमणशील थे। जैसे ही ग्राम पगरा बाईपास पर पहुँचे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की कार से प्रधान पद प्रत्याशी पति गुलाब यादव उर्फ राजू यादव अपने कुछ साथियों के साथ काफी संख्या में अवैध असलहा, हॉकी, लाठी व डन्डा से लैस होकर बद्दोपुर पोलिंग बूथ से लगभग 200-250 मीटर आगे खड़े हैं। अपने विपक्षी प्रत्याशी व उनके समर्थकों के साथ कोई गम्भीर वारदात व जनता को दहशतगर्द करने के फिराक में खड़े हैं। इस सूचना पर विश्वास करके चुनाव क्षेत्र में भ्रमणशील पुलिस टीम उक्त प्रत्याशी पति के कार के पास जैसे ही पहुँचे कि कार सवार करीब 03 लोग पुलिस की गाड़ियों को देखकर तेज़ी से अपनी कार को मोड़ के पास पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने काफी दूर तक उक्त कार का पीछा किया। भागते वक्त सकरे रास्ते में कार की तेज गति से लोगों बच्चों की जान जाने से बच गयी। इस दौरान मतदान केंद्र के आसपास कार में सवार अपराधियों के द्वारा फायरिंग करने और तेज गति से फायरिंग करने के कारण अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग इधर उधर और अपने घरों की तरफ भागने लगे। 


अपराधियों का पीछा करने के दौरान एक मोड़ पर मुखबिर की सूचना पर प्रधान पद प्रत्याशी सुमन यादव के पति गुलाब चन्द्र यादव के हाता ग्राम बद्दोपुर से संदीप यादव पुत्र सुधाकर ग्राम बद्दोपुर थाना कोतवाली, राजू यादव पुत्र बहादुर यादव ग्राम बद्दोपुर कोतवाली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से दो देशी, दो खोखा कारतूस, एक कार, तथा कार में रखे एक झोले में 4 देशी तमन्चा तथा 6 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। कार को एमवी एक्ट में सीज किया गया। मौके से फायरिंग कर फरार प्रधान प्रत्याशी पति गुलाब चंद यादव की तलाश गिरफ्तारी के लिए की जा रही है।

No comments