थाने का टाप 10 अपराधी व डी-72 गैंग का सदस्य गिरफ्तार
आजमगढ़ : बरदह थाना पुलिस ठेकमा से रवाना होकर ग्राम मोहम्मदपुर जा रहा थी। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि शाहजमां उर्फ नैयर अपने घर पर है और कहीं भागने के चक्कर में है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम अपराधी शाहजमां उर्फ नैयर के घर आये तो एक व्यक्ति गेट पर खड़ा था जो पुलिस टीम को देखकर अन्दर घर की तरफ भागा। पुलिस ने तुरन्त उसे मकान के परिसर में ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एक तमन्चा व कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति थाने का टाप 10 अपराधी व डी-72 गैंग का सदस्य है। इसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

No comments