यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 28 मई तक स्थगित
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द और स्थगित होने के बाद यूपी बोर्ड को लेकर भी मांग शुरू हो गई थी। बुधवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आठ मई से शुरू होनी थी।
शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित की गई है। मई के पहले सप्ताह में फैसला किया जाएगा कि परीक्षा करानी है या अन्य विकल्पों पर विचार करना है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा 15 मई तक स्थगित की गई है।
कोविड संक्रमण के दृष्टिगत कक्षा 01 से 12वीं तक के विद्यालयों में 15 मई तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 15, 2021
इस अवधि में कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित की गई है। मई के पहले सप्ताह में फैसला किया जाएगा कि परीक्षा करानी है या अन्य विकल्पों पर विचार करना है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा 15 मई तक स्थगित की गई है: दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री pic.twitter.com/FNYifYyHcu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2021

No comments