Breaking Reports

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 28 मई तक स्थगित


लखनऊ : कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल को 15 मई तक बंद कर दिया गया है।


सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द और स्थगित होने के बाद यूपी बोर्ड को लेकर भी मांग शुरू हो गई थी। बुधवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आठ मई से शुरू होनी थी।

शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित की गई है। मई के पहले सप्ताह में फैसला किया जाएगा कि परीक्षा करानी है या अन्य विकल्पों पर विचार करना है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा 15 मई तक स्थगित की गई है।


No comments