भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ भी हुए कोरोना पॉजिटिव
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार व भाजपा के आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाये गये हैं। बीते दिनों आम्रपाली दुबे ने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी। दोनों साथ में फिल्म की सूटिंग कर रहे थे।
दिनेश लाल यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है, शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना जांच की करवाई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और डॉक्टर के निर्देशों का पालन कर रहा हूँ। पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि आप भी अपनी जांच करवा लें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निरहुआ और आम्रपाली दुबे अपनी फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान कुछ दिन पूर्व आम्रपाली कोरोना पॉजीटिव पायी गयी थी। अब इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना जांच की करवाई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और डॉक्टर के निर्देशों का पालन कर रहा हूँ।
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) April 15, 2021
पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि आप भी अपनी जांच करवा लें। #Covid19Positive

No comments