ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, जान बचाकर भागती नजर आयी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर निवासी धर्मपाल(21) पुत्र शंकर गांव में स्थित एक निजी स्कूल में कार्य करता था। ग्रामीणों का कहना है कि बीते चार अप्रैल को प्रबंधक ने उसे घर से बुलाया। इसके बाद से वह लापता हो गया। आठ अप्रैल को मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के एसओ नगर अनंत सिंह परिहार ने फोन कर सूचना दी कि धर्मपाल का शव भोपाल के एक मकान के कमरे में मिला है। इस सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता स्कूल प्रबंधक को लेकर भोपाल पहुंचे और शव को लेकर रविवार को वापस लौट रहे थे। इससे पहले ही ग्रामीण और परिजनों ने लाठी-डंडा लेकर अजमतगढ़-घोसी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधक पर हत्या कराने का आरोप लगाया है।
जाम की सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई।ग्रामीणों के उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस ने मृतक का शव गांव नहीं पहुंचने दिया और रास्ते से ही उसे कोतवाली भेज दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण भी पुलिस से भिड़ गए। ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर चलाने के साथ ही पुलिस वालों को लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिया। पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। चौकी प्रभारी इमिलिया की बाइक को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया तो वहीं कोतवाल के वाहन का शीशा भी तोड़ डाला। सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ ही पीएसी भी मौके पर पहुंची। एसपी सुधीर कुमार सिंह, सीओ राजेश तिवारी, एसडीएम गौरव कुमार ने भी मौके पर पहुंच गये।

No comments