Breaking Reports

भीषण आग लगने से 74 मकान राख, दो बच्चों की मौत


आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के नौबरारा देवारा जदीद किता प्रथम में भीषण आग लग गयी। नौबरारा देवारा जदीद किता प्रथम के सात पुरवों में रविवार को दिन में आग लग गई। एक छोटी सी बस्ती से शुरू हुई आग ने एक के बाद एक कर 74 कच्चे मकान को अपने आगोश में ले लिया। इसमें दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। तेज धमकों के साथ कई सिलिंडरों के फटने से लोग दहशत में आ गए। 


देवारा जदीद किता प्रथम गांव में ज्यादातर मकान कच्चे ही है और उन पर छप्पर ही पड़े थे। हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। अचानक अगलगी की घटना में जो जिस हाल में था वह वैसे ही घरों से बाहर निकाल कर खुद को सुरक्षित करने में जुट गया। जब तक राहत कार्य शुरू होता तब तक काफी देर हो चुकी थी। जानकारी होने पर एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार व सीओ सगड़ी राजेश तिवारी मौके पर पहुंच गये। इसके बाद राहत व बचाव कार्य की शुरूआत हो सकी।

No comments