Breaking Reports

मतदान करने के लिए मास्क लगाना और हाथ सेनिटाइज करना होगा आवश्यक


आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार ने आज बृहस्पतिवार को जीजीआईसी में स्थित कोविड-19 इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के सभागार में कोविड-19 की समीक्षा की।इस दौरान उन्होने सभी पोलिंग सेंटरों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाना हेतु समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया।


 डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता हर हाल में अपने हाथों को सेनिटाइज करने के बाद की वोट डालने जायेगा तथा सभी के पास मास्क अनिवार्य रूप से होना चाहिए। छोटे पोलिंग सेंटरों पर एक तथा बड़े पोलिंग सेंटरों पर दो आशा बहुओं की तैनाती करने हेतु निर्देश दिया। पोलिंग सेंटरों पर आशा बहुओं के पास पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, सेनिटाइजर तथा मास्क अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

No comments