4.38 लाख रूपयें के साथ चोर गिरफ्तार
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित लोहा कारोबारी के आफिस से सोमवार की रात 4.38 लाख की चोरी हो गयी थी। इस चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पूरी रकम सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर कोतवाली थाने की पुलिस भ्रमणशील रहकर तकिया तिराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अबुशाद पुत्र मो0 फारूख निवासी मोहल्ला धर्मू नाला (कोटकिला), धर्मूनाला पुलिया के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच गई। पुलिस टीम ने वहां मौजूद आरोपी अबुशाद को गिरफ्तार कर लिया। अबुशाद कारोबारी का वाहन चलाता था। पुलिस ने उसके पास से 04 लाख 38 हजार रूपये बरामद किये हैं।

No comments