Breaking Reports

जिला बदर अपराधी अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार


आजमगढ़ : सिधारी थाने पर अखिलेश पाल पुत्र जग्गू पाल निवासी धनकपुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 और 376 एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। 31 अक्टूबर 2020 को न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने 06 माह के लिए अखिलेश पाल को जिला बदर का आदेश दिया था।


सिधारी थाने की पुलिस शाहगढ़ चौराहे पर मौजूद थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर हुये अपराधी अखिलेश पाल सठियांव की तरफ से अवैध गांजा ले कर आ रहा है।  इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम शाहगढ़ के पास से उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से 2 किग्रा0 अवैध गाँजा बरामद हुआ। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अपराधी का चालान माननीय न्यायालय किया गया है।

No comments