Breaking Reports

थाने का टापटेन अपराधी के साथ एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार


आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्थानीय थाने के टॉप टेन अपराधी व एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से अवैध चाकू बरामद किया है।


बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ अगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली तौसीफ उर्फ राजू जो स्थानीय थाने का टाप-10 अपराधी हैं। बिलरियागंज देहात की तरफ से कासिमगंज तिराहे की तरफ आ रहा हैं, उसके पास अवैध चाकू हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम कासिमगंज तिराहे पर पहुँची, वहां एक व्यक्ति अकटहिया रोड पकड़े कासिमगंज बाजार की तरफ पैदल आता दिखाई दिया। मुखबिर इशारा करके हट गया। पुलिस टीम ने उस व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम तौसीफ उर्फ राजू पुत्र स्व0 आरिफ निवासी छिछोरी थाना बिलरियागंज बताया। उसके जामा तलाशी से एक अदद चाकू (चापड़) लोहे की बरामद हुआ।


वहीं दूसरी तरफ उ0नि0 ओम प्रकाश यादव व उनकी साथी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कन्धरापुर की तरफ से पैदल जैराजपुर की तरफ आ रहा हैं। उसके पास अवैध चाकू हैं। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर उक्त अपराधी को घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अजमैन पुत्र जुम्मन निवासी जयराजपुर थाना बिलरियागंज बताया। इसके पास से भी एक चाकू (चापड़) लोहे की बरामद हुआ।

No comments