ईनामिया शराब तस्कर गिरफ्तार, 10 लीटर मिलाटवी शराब व स्कार्पियो गाड़ी बरामद
दीदारगंज थाना पुलिस आज बृहस्पतिवार को क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि काली रंग की एक स्कार्पियों में कुछ लोग मिलावटी शराब लेकर बैरकडीह की तरफ से पल्थी बाजार की तरफ आ रहे है। यह वही शराब है जिसको पीने से जनपद अम्बेडकर नगर व आजमगढ़ के लोग मर गये हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम पल्थी बाजार तिराहे पर रुक कर शाहगंज से आने वाली स्कार्पियों का इन्तजार करने लगी। कुछ देर बाद स्कार्पियों को करीब आते ही जब पुलिस टीम ने उसे रूकने का इशारा किया तो चालक पुलिस को देखकर स्कार्पियों रोककर पीछे घुमाकर भागना चाहा और उसमें से दो व्यक्ति गेट खोलकर भागे, जिसका पीछा पुलिस ने किया लेकिन वह भागने में सफल रहे और स्कार्पियों को चालक सहित मौके पर पकड़ लिया गया। चालक ने अपना नाम राहुल कुमार यादव पुत्र प्रमोद यादव ग्राम सरावां थाना दीदारगंज बताया। पुलिस ने मौके से काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी और एक जैरिकेन में 10 लीटर मिलावटी शराब बरामद किया है।
चालक राहुल कुमार यादव ने बताया कि इस जैरिकेन में मिलावटी शराब ग्राम मित्तूपुर के मोती गुप्ता के यहाँ से खरीदकर रखा था। इस शराब को 200 ML की प्लास्टिक की शीशी में भरकर शीशी पर फर्जी ब्राण्ड का रैपर लगाकर लोगों को बेचकर अपना जीवकोपार्जन करते है। इस काम में कई लोग शामिल है। हम सभी लोगों का एक गिरोह हैं। हम सभी लोग ग्राम मित्तूपुर थाना पवई के मोती गुप्ता पुत्र स्व0 रामदेव गुप्ता व राजेश अग्रहरी के यहां से मिलावटी शराब खरीदकर जनपद आजमगढ़, जौनपुर व अम्बडेकरनगर में बेचते हैं। यह शराब लेकर संजीव सिंह उर्फ बन्टू व मनोज सिंह के साथ बेचने जा रहे थे। गिरफ्तार राहुल यादव पर एसपी द्वारा 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।

No comments