Breaking Reports

ब्लाक प्रमुखी चुनाव के दृष्टिगत बीडीसी सदस्यों की खरीद फरोख्त करने व पुलिस को चकमा देने के मामले में 10 व्यक्ति गिरफ्तार


आजमगढ़ : तरवां थाना पुलिस को मुखबिर ने आकर बताया कि तीन काले रंग की स्कार्पियों गाड़ी में सवार कुछ लोग पुलिस को धोखा देने व चेकिंग से बचने के लिए अपनी गाड़ियो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आगामी ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दृष्टिगत अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिये बीडीसी मेम्बरों को डराने धमकाने व दबाव बनाने के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। वह अभी थोड़ी देर में परमानपुर की तरफ से खरिहानी की ओर आने वाले है।


 इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर को साथ लेकर पुलिस टीम खरिहानी से चलकर कबूतरा तिराहा से करीब 100 मीटर पहले पहुँची थी कि सामने से आ रही तीन काले रंग की स्कार्पियो गाड़ियो को देखकर मुखबिर ने बताया कि ये वही गाड़ियाँ हैं। तीन स्कार्पियो पुलिस को देखकर अपनी गाड़ियाँ कबूतरा गाँव की ओर मोड़ लिये। पुलिस टीम ने उन गाड़ियो का पीछा कर उनको रूकने का इशारा किया गया परन्तु वे नही रूके। उक्त तीनों गाड़ियाँ प्रदीप सिंह कबूतरा के घर की ओर मोड़कर भागने का प्रयास किये कि पुलिस टीम ने दौड़ाकर प्रदीप सिंह कबूतरा के घर के सामने तीनों गाड़ियो में बैठे 10 लोगों को पकड़ लिया। जिसमें से एक व्यक्ति मनोज सिंह पुत्र रामअवध सिंह निवासी कबूतरा थाना तरवां भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम राणा प्रताप सिंह, हृदयनरायण मिश्र निवासी चकदीना खा थाना सिधारी, संतोष कुमार सिंह निवासी सिरसा थाना चिरैयाकोट जिला मऊ, साहब पाण्डेय निवासी मैनुद्दीनपुर (बारी) थाना जहानागंज, आशीष सिंह निवासी आशापार थाना जैतपुर जिला अम्बेडकर नगर, अभिनव सिंह, निवासी सुरजूपुर थाना जैतपुर जिला अम्बेडकर नगर, रोहित कुमार निवासी जमुवां थाना तरवां, अजय सिंह उर्फ गुड्डू निवासी जमुवां थाना तरवां, संदीप सिंह निवासी नदवां थाना तरवां, कैलाश सिंह निवासी नदवा थाना तरवां बताया।


 पुलिस ने तीनों गाड़ियों के नंबर की पड़ताल किया तो तीनों का नंबर प्लेट फर्जी मिला। जिसके बारे में पूछताछ करने पर पकड़े गए अजय सिंह उर्फ गुड्डू ने बताया कि पुलिस को चकमा व धोखा देने व अपनी पहचान छिपाने के लिए, पुलिस चेकिंग चालान से बचने के लिए अपनी गाड़ी का नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ब्लाक प्रमुखी के चुनाव के लिए बीडीसी सदस्यों से सम्पर्क कर रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों स्कार्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है।

No comments