सीएम योगी ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद करने को कहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयारियां तेज की गई हैं। सीएम ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उचित दर दुकानों पर राशन वितरण में मदद करें। हर पात्र लाभार्थी को इस योजना लाभ मिले। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों को जागरूक करें। ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन कराएं। साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें नियमों का पालन कराएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को शासन की तरफ से दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रशासन की मदद करें।
इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी भंवरनाथ के बिजौरा गांव में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री गांव के प्रधान, एएनएम, ग्राम सचिव से उनके काम के बारे में जानकारी हासिल किया। इसके बाद सीएम ने आशा कार्यकत्री से वार्ता की, उनसे गांव में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।


No comments