सीएम योगी के हेलिकॉप्टर लैंडिंग से पहले हेलीपैड पर पहुँची गाय
आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की तैयारियों को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को सीएम योगी आजमगढ़ जिले में आये। जिला प्रशाासन ने सीएम की सुरक्षा को लेकर चाकचौबंद व्यवस्था की थी, लेकिन पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर लैंडिंग के एक गाय अचानक हेलीपैड की तरफ दौड़ पड़ी। जिसके बाद वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। हेलीकॉप्टर के तेज आवाज और धूल के कारण गाय तेजी के साथ वहां से भाग गयी। गाय के निकलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जनपद गोंडा का निरीक्षण करने के बाद दोपहर लगभग 1:52 बजे आजमगढ़ पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर के लैंड करने के बाद मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले और जीजीआईसी में बने कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने के लिए गये। कोविड कमांड सेंटर के निरीक्षण के बाद वे भवरनाथ के बिजौरा गांव का निरीक्षण किया। सीएम ने गांव के गुरुकुल इंटर कॉलेज में निगरानी समिति से बातचीत की और विजेता ग्राम प्रधानों को जीत की बधाई भी दी। सीएम ने आशा बहुओं से भी बातचीत कर गांव का हाल जाना।

No comments