Breaking Reports

कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व अति आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता के लिए डीएम ने किया टीम-9 का गठन


आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आईसीयू व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एम्बुलेन्स सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, लोगों के आवागमन को नियंत्रित करने, मीडिया को सही जानकारी देने, जनपद में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, चिकित्सा व चिकित्सा शिक्षा विभागों के अस्पतालों एवं मेडिकल कालेजों द्वारा जनमानस को सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने, सभी औद्योगिक इकाइयों को संचालित रखने व वहाँ काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान तथा जनसामान्य से लगातार संवाद आदि महत्वपूर्ण कार्यो हेतु जनपद के लिए जनपद स्तरीय टीम-9 का गठन किया गया है।


डीएम ने बताया कि पहली टीम में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला अध्यक्ष, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनूप कुमार सिंह तथा प्राचार्य जीएमसी डॉक्टर आरपी शर्मा सह अध्यक्ष एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाईके राय, डॉक्टर संजय, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम आजमगढ़, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा उपायुक्त स्वरोजगार सदस्य है, जो सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आईसीयू युक्त बेड्स की व्यवस्था करना, सभी चिकित्सालयों में मेन पावर की व्यवस्था सुनिश्चित करना, जनपद में चल रहे टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संपन्न कराना तथा आवश्यक संख्या में टीकों की आपूर्ति की व्यवस्था कराना, शासन से प्राप्त विभागीय निर्देशो हेतु समन्वय करना, जनपद में कोरोनावायरस से संभावित एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रभावी इलाज एवं देखभाल, जनपद में कोविड-19 से संबंधित चिकित्सक की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना, जिनमें चिकित्सालयों में आइसोलेशन वार्ड, दवाइयों एवं मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना, जनपद में मेडिकल कॉलेज, जिला स्तर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करेंगे।


इसी प्रकार दूसरी टीम में सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला अध्यक्ष, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह सह अध्यक्ष एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाईके राय, उप जिलाधिकारी धीरज, उप जिलाधिकारी दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपसंचालक चकबंदी तथा जिला विकास अधिकारी सदस्य हैं जो जनपद में एंबुलेंस सेवाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित करना, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम की व्यवस्था की नियमित रूप से समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक व्यक्ति की जिज्ञासा को अनुरोध सही अधिकारी को विभाग तक अवश्य पहुंच जाएं, सभी विभाग दवाइयों के अतिरिक्त रेमडेसीविर एवं Tocilizumab की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करना तथा होम क्वारंटाइन की सुचारू व्यवस्था तथा मेडिकल किट उपलब्ध कराना और इसके नियमित समीक्षा करेंगे।


तीसरी टीम ने मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर अध्यक्ष, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाईके राय डॉक्टर संजय कुमार सदस्य हैं जो शासन एवं अन्य जनपदों से महत्वपूर्ण विषयों पर समन्वय स्थापित करेंगे, उत्तर प्रदेश शासन को जिला प्रशासन आजमगढ़ द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराएंगे, उत्तर प्रदेश शासन के सभी पत्रों पर तत्काल व यथासंभव उसी दिन उत्तर प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे, गो आश्रय स्थलों में भूसे चारे आदि की व्यवस्था कराना तथा जनपद स्तर पर अंतरविभागीय समन्वय सुनिश्चित करेंगे।


चौथी टीम में एडीएम वि0/रा0 गुरु प्रसाद गुप्ता अध्यक्ष, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, श्रम आयुक्त सदस्य है जो जनपद की औद्योगिक इकाइयों का सभी दिन व व्यवसायिक इकईयों का बंदी के दिनों को छोड़कर संचालन सुनिश्चित करेंगे, सभी इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना सुनिश्चित करेंगे, सभी औद्योगिक व व्यावसायिक इकाइयों में काम करने वाले कार्मिकों (नियमित/दैनिक वेतन/ संविदा पर) की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करेंगे।


पांचवी टीम में एडीएम वित्त/राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता अध्यक्ष तथा जिला कृषि अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सचिव कृषि उत्पादन मंडी, जिला पूर्ति अधिकारी सदस्य हैं जो गेहूं करा की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा गेहूं के मूल्य का समय से भुगतान सुनिश्चित करेंगे, किसानों को खाद, बीज आदि सभी इनपुट की व्यवस्था सुनिश्चित करना, समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि सभी आवश्यक सामग्रियां जनमानस को उचित मूल्य पर ही उपलब्ध हो तथा बढ़ा चढ़ाकर मूल्य लिए जाने की सूचना प्राप्त न हो।

छठवें टीम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह अध्यक्ष, सहायक आयुक्त औषधि सह अध्यक्ष तथा औषधि निरीक्षक सदस्य हैं, जो जनपद में ऑक्सीजन की समुचित व समय से व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे तथा इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन, अन्य जनपदों तथा आपूर्तिकर्ताओं एवं ट्रांसपोर्टरों से समन्वय स्थापित करेंगे।

सातवीं टीम में एडीएम वित्त/राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता अध्यक्ष, समस्त उप जिला अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आजमगढ़ सदस्य हैं जो प्रवासी कामगारों के जनपद में आने पर रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों तथा सभी ग्राम पंचायत/वार्डो में उनकी जांच तथा जिनके लिए आवश्यक हो क्वारंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।


आठवीं टीम में एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक यातायात सह अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक शहरी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस उपाधीक्षक, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आजमगढ़, जिला पंचायत राज अधिकारी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, उप श्रमायुक्त सदस्य हैं, जो कंटेनमेंट जोन में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे तथा पूरे जनपद में मास्क की अनिवार्यता को सुनिश्चित कराएंगे। साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। कारागार में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन सुनिश्चित कराएंगे तथा रिजर्व पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर स्थापित करा कर उसे नियमित रूप से संचालित कराएंगे।


नौवी टीम मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अध्यक्ष,जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आजमगढ़ सदस्य हैं जो जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करेंगे। जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखना एवं उनकी नियमित रूप से समीक्षा करेंगे। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था को नियमित रूप से लागू कराएंगे तथा संपूर्ण जनपद में पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित कराएंगे।

उक्त सभी समितियों के अध्यक्ष यथा आवश्यकता किसी अन्य अधिकारी अथवा विशेषज्ञ को समिति के सदस्य के रूप में co-opt करने के लिए स्वतंत्र होंगे। सभी समितियों के अध्यक्ष समितियों द्वारा की गई कार्यवाही यों की सूचना नियमित रूप से जिलाधिकारी आजमगढ़ को उपलब्ध कराएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

No comments