Breaking Reports

100 ली. अवैध मिलावटी शराब व मिश्रित पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार


आजमगढ़ : शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति अपने घर पर मिलावटी शराब को बेचता है। पुलिस ने उसके घर से 100 लीटर अवैध मिलावटी शराब, 180 शीशी देशी शराब व 5 किग्रा मिश्रित पदार्थ (यूरिया, नौशादर व नमक) बरामद हुआ है।


शहर कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बद्दोपुर में बबलू सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा अपने घर पर काफी मात्रा में देशी शराब ठेका से खरीद कर स्टोर करता है और मिलावटी शराब बनाकर बेचता है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान ग्राम बद्दोपुर में पहुँच गयी। वहा मौजूद एक व्यक्ति को पुलिस पकड़ लिया। उसने अपना नाम बबलू सिहं पुत्र यदुनाथ सिंह निवासी ग्राम बद्दोपुर थाना कोतवाली। मौके पर तलाशी में बबलू सिंह के घर से 20-20 लीटर की पांच जरीकेन से 100 लीटर अवैध मिलावटी शराब, 4 पेटियो से 180 शीशी देशी शराब, 5 किग्रा (यूरिया, नौशादर व नमक) तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।


   पूछताछ आरोपी बबलू ने बताया कि लॉकडाउन के कारण काम धन्धा नहीं मिल पा रहा है। इसी वजह से आहोपट्टी के देशी शराब से ठेकेदार मुन्ना सिंह जो गांव समेदा थाना सिधारी के रहने वाले हैं, उनसे बातचीत करके उन्ही के देशी ठेका से कभी पैसा देकर, कभी बिना पैसा दिए काफी मात्रा में माल उठा लेता हूं। इसमें यूरिया, नौसादर व नमक मिलाकर इसकी मात्रा बढ़ा लेता हूं। आज 100 ली0 शराब तैयार किया था, जिसे बेचकर मिले पैसे को निर्धारित कीमत से कुछ बढ़ाकर ही ठेकेदार को दे देता है।

No comments