मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, 9 मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा बरामद
आजमगढ़ : शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मौके से अवैध तमंचा व कारतूस एवं उनकी निशानदेही पर चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
शहर कोतवाली थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार की देर रात में गुलामी का पूरा से अइनिया जाने वाले मार्ग पर एस.के. मैरेज हाल के पास से दो अपराधियों अनीष सिंह पुत्र बोधी सिंह निवासी ग्राम बिजौरा थाना मुबारकपुर व आदर्श कुमार सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम कल्याणपुर बरौली थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। उनके पास से एक अवैध देशी तमन्चा, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी 9 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर अागे की कार्यवाही की जा रही है।

No comments