चुनावी रंजिश में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, मेंहनगर थाना क्षेत्र के शेर्रा गांव निवासी वंशराज विश्वकर्मा घर से कोलकाता जाने के लिए पड़ोसी रामसमुझ के साथ खरिहानी बाजार जा रहे थे। रास्ते में ही चुनाव हार चुके प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ वंशराज और रामसमुझ पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से धावा बोल दिया। शोर सुनकर रामसमुझ विश्वकर्मा के घर से कुछ लोग बचाने गये तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। गांव के ही कई अन्य लोगों को भी मारपीट घायल कर दिया।
इसके बाद प्रधान राजेश चौहान के समर्थकों ने भी लाठी-डंडे से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इसमें हारे हुए प्रत्याशी के पक्ष के चार लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर भेजवाया। घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी भी मौके पर पहुंच गए। ग्राम पंचायत चुनाव में निवर्तमान प्रधान शीला चौहान के पति राजेश चौहान ने अपने प्रतिद्धंदी सुबाष चौहान को 61 मतों से शिकस्त दी थी। गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि मतगणना के बाद ही दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था। दोनों पक्षों ने एक- दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी। वंशराज विश्वकर्मा प्रधानी के चुनाव में राजेश के पक्ष में मतदान करने आए थे।
No comments