सोमवार को मुख्यमंत्री योगी का आजमगढ़ में आगमन, कोरोना को लेकर की गई तैयारियों का लेंगे जायजा
आजमगढ़ : कोरोना महामारी को लेकर जनपद में की गई तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जिले में आ रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा शासन से मिली सूचना के आधार पर तेजी से तैयारियां की जा रही है। लेकिन अभी तक शासन स्तर से सीएम का आगमन का प्रोटोकाल नहीं आया है। जिसका इंतजार जिला प्रशासन को हैं।
संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री शहर के रैदोपुर स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर जाएंगे, वहां मरीजों से मिलने की बाद चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री किसी गांव में का भी निरीक्षण कर सकते हैं। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के संबंध में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर (पीजीआइ) का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने हॉस्पिटल के अंदर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए।

No comments