एक जून से यूपी के सभी जिलों में 18+ वालों का होगा टीकाकरण
लखनऊ : शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री 1 जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयुवर्ग वालों के टीकाकरण का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन कोरोना से सुरक्षा कवच है, लिहाजा अब ग्रामीण इलाकों के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में 1 जून से टीका लगवाने की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 आयुवर्ग वालों को 1 जून से टीका लगवाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, उन गांवों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाए जहां संक्रमण की दर काफी ऊंची है। अभी सिर्फ 23 जिलों में ही 18 से 44 आयुवर्ग वालों का टीकाकरण किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिकए एक मई से यूपी में 18़ के दायरे में आने वाले 10 लाख लोगों का वैक्सीवेशन किया गया है।

No comments