यूपी में लॉकडाउन दो दिन और बढ़ा, अब गुरुवार सुबह तक रहेगा कर्फ्यू
लखनऊ : कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे प्रभाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने वीकेंड लॉकडाउन की समय सीमा को दो दिन तक और बढ़ा दिया है। मंगलवार सुबह तक जो आंशिक कोरोना कर्फ्यू था उसे बढ़ाकर 6 मई गुरुवार सुबह सात बजे तक कर दिया गया है। इस दौरान टीकाकरण और आवश्यक सेवाएं पूर्ववत जारी रहेगी।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि "प्रदेश में लगाए गए आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' को 6 मई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है।"
No comments