किशोर की गला रेतकर निर्मम हत्या, बकरी चराने गया था
पवई थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी 14 वर्षीय सत्यम पुत्र विनोद रविवार की सुबह अपने दो भाइयों शिवम और सौरभ के साथ बकरी चराने गया था। इस दौरान मझुई नदी के किनारे बकरियों को चरने के लिए छोड़ कर तीनों भाई नदी में मछली मारने लगे। मछली पकड़ने के बाद शिवम और सौरभ, सत्यम को वहीं छोड़ कर मछली लेकर घर चले गए। कुछ देर बाद शिवम व सौरभ अपने भाई को बुलाने के लिए पहुंचे। मौके पर बकरियां तो मिल गई लेकिन सत्यम नहीं मिला। दोनों भाईयों ने बकरियों को लेकर घर चले आए और परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पिता विनोद व गांव के अन्य लोग सत्यम की खोज करने लगे। काफी देर बाद नदी तट पर शवदाह स्थल के पास बने कमरे में उसका शव पड़ा मिला। गला रेत कर हत्या की हुई थी। सूचना मिलने पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था।

No comments