फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के साथ सगे भाई की जमीन का बैनामा करने वाले 5 गिरफ्तार
सिधारी थाना पुलिस आज शुक्रवार को पहलवान तिराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करने वाला आरोपी विश्वकर्मा तिराहे पर किसी वकील से मिलने वाला है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुँच गयी। पुलिस टीम जैसे ही व्यक्तियों के पास पहुँची, तो वे भागने लगे। तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम रमेश यादव पुत्र सीताराम निवासी हेमजापुर व त्रिभुवन पुत्र फूलचन्द निवासी रेन्दुआ थाना रानी की सराय बताया।
पूछताछ रमेश ने बताया कि 14 जनवरी को आधार कार्ड व निवार्चन कार्ड को सिविल लाईन पुलिस चौकी के सामने स्थित राजू काजू फोटो स्टेट की दुकान पर गया। वहां के दुकानदार राजू कुमार से अपने आधार कार्ड पर अपने भाई का नाम लिखने के लिये कहा तो वह कुछ पैसे लेकर बनाने के लिये तैयार हो गया। इसके बाद राजू ने अपने परिचित सन्तोष यादव को फोन करने बुलाया और उसके साथ जाने को कहा। सन्तोष ने अपनी दुकान पर ले जाकर प्रिन्टर व स्कैनर की मदद से मेरे आधार कार्ड पर मेरे छोटे भाई रामेश्वर का नाम लिख दिया।
इसके बाद पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें राजू कुमार पुत्र बगेदू निवासी समेंदा थाना सिधारी, संतोष कुमार पुत्र सूर्यभान यादव निवासी बनकट थाना मुबारकपुर, धनन्जय कुमार पुत्र रामनयन निवासी महलिया थाना मुबारकपुर शामिल हैं। पुलिस ने मौके से एक लैपटाप, एक मैजी कार्ड प्रिन्टर, एक प्रिन्टर रंगीन मशीन, दो आधार कार्ड, एक स्कैनर, दो निर्वाचन कार्ड बरामद किया है।

No comments