Breaking Reports

पुलिस मुठभेड़ में 04 गौ तस्कर गिरफ्तार, 90 किलो मांस व 3 गाय बरामद


आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित गोमांस काट रहे चार लोगों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, जबकि तीन व्यक्ति मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोमांस, तीन गाय, तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद किया है।


बिलरियागंज थाना पुलिस आज शुक्रवार को क्षेत्र में भ्रमणशील होकर कस्बा बिलरियागंज में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम करमैनी में हसीब पेट्रोल पम्प के पीछे कुछ लोग गाय काटकर भारी मात्रा में गोमांस कही ले जाकर बेचने के फिराक में हैं तथा 3 गाय छिपाकर रखे हैं। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँची। पुलिस टीम जैसे ही पेट्रोल पम्प के पीछे गाय काटने वाले स्थान पर पहुँची तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने हाथ में लिये तमंचे से पुलिस टीम पर लक्ष्य कर फायर कर दिया। गोली प्रभारी उ0नि0 के कनपटी से होकर निकल गयी। पुलिस टीम जवाबी कार्रवाई करते हुए मौके से चार व्यक्तियों को पकड़ लिया तथा तीन व्यक्ति भाग निकले।पकड़े गये व्यक्तियों में छांगूर अहमद पुत्र तसौवर निवासी ग्राम करमैनी, बालिस्टर कुरैशी पुत्र मोफिद निवासी ग्राम मुड़ियार थाना फुलपुर, फैसल पुत्र अरमान निवासी ग्राम सोन बुजुर्ग थाना रौनापार व साहेब पुत्र आमिर अली निवासी ग्राम बातन थाना रौनापार शामिल हैं। फरार व्यक्तियों का नाम साकिब पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सलेमपुर थाना बिलरियागंज तथा दो अन्य व्यक्तियों का नाम पता नही बता पाये। यह भी बताया कि साहब उन लोगों को साकिब ही लेकर आया था। 


इसके बाद पुलिस ने काटे गये गोमांस के बारे में पूछा तो बताया कि यह गाय छांगूर अहमद ने ही काटने के लिए हम लोगों को बुलाया था। काटने के बाद हम सभी लोग आपस में बांट लेते है और उसे बेचकर अपना जिविकोपार्जन करते हैं। मौके से पुलिस ने 90 किलो 400 ग्राम प्रतिबंधित गोमांस, तीन राशि गाय, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

No comments