नाबालिक युवती का अपहरण कर ले जा रहे थे चंडीगढ़, दो गिरफ्तार
बरदह थाना पुलिस बृहस्पतिवार को क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अपहृत किशोरी व दो युवक जिवली मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहे हैं। वह कहीं भागने की फिरात में है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँचकर किशोरी को बरामद कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। युवकों ने अपना नाम विजय विन्द पुत्र बेचू लाल विन्द व अमित विन्द पुत्र सुबेदार विन्द बताया।
पूछताछ में एक युवक ने बताया कि वह और किशोरी दोनों मोबाइल से बात करते थे। दोनों युवक मंगलवार को किशोरी के घर के सामने आकर उसको साथ लेकर अपने रिश्तेदारी में चले गये और वही रह रहे थे। आज वह तीनों चंदीगढ जाने वाले थे। जिवली मोड़ के पास खड़े होकर जौनपुर के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

No comments