Breaking Reports

जमीनी विवाद को लेकर फावड़े से अपने चाचा पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर एक युवक ने अपने चाचा पर फावड़े से हमला कर दिया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल व्यक्ति की पत्नी ने थाने पर एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गुजरपार निवासी नगीना राम व उसके भाई के बीच आबादी की जमीन के विवाद चल रहा था। इसी को लेकर नगीना के भतीजे धर्मेन्द्र ने सोमवार को अपने चाचा पर गाली गुप्ता देते हुए फावड़े से हमला कर दिया, जिससे नगीना मौके पर बेहोश हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गये जहाँ उसका चल रहा है। घायल की पत्नी कुसुम की शिकायत पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी।


 प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर एस0पी0 सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त घटना में वाछिंत आरोपी धर्मेन्द्र कुमार (20) पुत्र मोहन को मुखबिर की सूचना पर आज बुधवार को गुजरपार बाजार से गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद हुआ है।

No comments