तालाब के पास झाड़ियों में मिला नवजात शिशु
आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नवजात तालाब किनारे मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर उपचार के लिए भेज दिया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी गांव स्थित तालाब के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्चा रोता हुआ मिला। सुबह पोखरे के पास घूम रहे कुछ युवकों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। देखते-देखते वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां बच्चे का उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि बच्चे का उपचार चल रहा है। बच्चा स्वस्थ है, उसकी देखभाल की जा रही है।

No comments