प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या के आरोपी दो सगे भाई गिरफ्तार
आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व शादी समारोह से घर वापस जा रहे भीम की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर आरोपियों ने शव अपने ही घर में रख दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कप्तानगंज थाना के परसमनपुर निवासी 22 वर्षीय भीम कुमार पुत्र रामहरक 20 मई की रात को अपनी मां के साथ गांव में शादी समारोह से घर जा रहा था कि रास्ते में ही उस पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर उसके शव को अपने घर ले जाकर छिपा दिया। मृतक के बड़े भाई शाहुल ने प्रेमप्रसंग को लेकर हत्या करने के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में एक युवती समेत तीन लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आज सोमवार कप्तानगंज थाना पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर फरार चल रहे दो और आरोपियों शेरू निषाद व किशुन निषाद पुत्रगण जगदीश निषाद निवासीगण परसमनपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया है।
No comments