Breaking Reports

आठ खंड विकास अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा


आजमगढ़ :
शनिवार को विकास भवन के सभागार में  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हुई। सीडीओ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पंजीकरण की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आठ खंड विकास अधिकारियों से स्पष्टीकरण माँगा है।

  सीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 200 का लक्ष्य निर्धारित है। लेकिन अभी तक मात्र 93 का पंजीकरण हो सका है। उन्होंने बीडीओ अजमतगढ़, सठियांव, तरवां, तहबरपुर, रानी की सराय, पल्हनी, पल्हना, जहानागंज, जहानागंज की खराब प्रगति पर चेतावनी दी। निर्देशित किया कि मुसहर गांवों में प्राथमिकता के आधार पर चयन करके जोड़ों की शादियां समय से संपन्न कराई जाए। सीडीओ ने सचेत किया कि योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसकी समीक्षा बुधवार को पुन:की जाएगी, इसलिए पूरी तैयारी के साथ आएंगे। 

   स्पेशल कंपोनेंट योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं मुसहर जाति में ऋण आदेश पत्र लक्ष्य के सवागुना बैंकों में प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसमें लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद वेतन बाधित करने के निर्देश जारी किए जाएंगे। व्यक्तिगत शादी अनुदान अनुदान योजना की समीक्षा में निर्णय लिया गया कि प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि के एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, डीडीओ रविशंकर राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी थे।

No comments