Breaking Reports

प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे : मुख्यमंत्री योगी

Photo : ANI

देवरिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को देवरिया ज़िले में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और वहां वृक्षारोपण किया। यहाँ उन्होंने कहा, ''महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज इस सत्र में प्रवेश के लिए तैयार है। पहले सत्र के लिए मेडिकल कॉलेज को तैयार किया जा चुका है।'' नेशनल मेडिकल काउंसिल के निरीक्षण के साथ जैसे ही अनुमोदन प्राप्त होगा उसके बाद प्रधानमंत्री से प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करवाएंगे। आज से 5-7 साल पहले कोई कल्पना भी नहीं करता था कि देवरिया में भी कोई मेडिकल कॉलेज होगा। उन्होंने कहा कि देवरिया के मेडिकल कॉलेज की लागत 208 करोड रुपए है, इसमें से 155 करोड़ रुपए खर्च कर लिए गए हैं। 15 दिसंबर तक सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे। फैकेल्टी के नियुक्त की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सपोर्टिंग स्टाफ भी पर्याप्त है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगले छह माह में प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे। 1947 से 2016 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज से जबकि 2017 से 2021 के बीच महज साढ़े चार सालों में 32 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। अबतक 59 जिलों को मेडिकल कॉलेज से आच्छादित कर दिया गया है। महराजगंज, संतकबीरनगर, मऊ, बलिया जैसे जो 16 जिले शेष हैं वहां यूपी सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। यह केंद्र व राज्य में समान विचारधारा की सरकार होने से संभव हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। कभी पूर्वांचल में बीआरडी मेडिकल कॉलेज ही चिकित्सा सेवा का एकमात्र बड़ा केंद्र था। अब देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज हैं। कुशीनगर में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं वाला एम्स भी गोरखपुर में सेवा देने लगा है। इसके अलावा हमने पिछले वर्ष 2 एम्स का शुभारंभ किया है। गोरखपुर और रायबरेली के एम्स बनकर तैयार होने जा रहे हैं। गोरखपुर एम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री के कर कमलों से हम लोगों ने अक्टूबर में प्रस्तावित किया है।

No comments