Breaking Reports

अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 शराब तस्कर गिरफ्तार


आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से 101 लीटर शराब, 800 लीटर स्प्रिट, पांच-पांच हजार देसी ब्रांड शराब के रैपर, शीशी व दो हजार अंग्रेजी शराब की बोतलें व उपकरण आदि बरामद हुआ है। पुलिस पकड़े गए लोगों से शराब के अवैध कारोबार का दायरा जानने के लिए पूछताछ में जुट गई है।


बरदह थाना क्षेत्र के फतुही गांव में मंगलवार के दिन मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष बरदह विनय कुमार मिश्र, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम तीरथ यादव पुत्र दूधनाथ यादव के घर पहुंचे, जहां गांव के बाहर बाउंड्री वाल के अंदर घर में अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण, 101 पेटी अवैध शराब, जिसमें 4850 शीशी, चार ड्रम स्प्रीट (800 लीटर), शराब पैकिंग मशीन, फिलिंग मशीन उपकरण आदि समान बरामद किया गया है। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही टाटा मैजिक, आरओ फिल्टर व जेट पंप भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने मौके से तीरथ यादव व उसकी पत्नी सुशीला, हितेश यादव, राधेश्याम यादव निवासी फतूही थाना-बरदह, शियलाल यादव निवासी विजईपुर थाना-मेहनगर, पिकअप चालक सूरज पटेल निवासी पियरी का पुरवा थाना चौबेपुर वाराणसी को गिरफ्तार किया है।

No comments