कपड़े के शोरूम में छापेमारी, भारी संख्या में ब्रांडेड कंपनी की नकली जींस बरामद
आजमगढ़ : शहर के आसिफगंज-पुरानी कोतवाली क्षेत्र स्थित शॉपिंग मॉल में छापेमारी कर पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी की नकली जींस बरामद की। यहां दुकानदार ग्राहकों से असली के नाम पर नकली जींस बेच रहे थे। शॉपिंग मॉल में छापेमारी से शहर के अन्य कपड़ा दुकानों में हड़कंप मच गया।
शहर कोतवाली पुलिस के साथ कंपनी की टीम ने आसिफगंज-पुरानी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग मॉल पर छापेमारी की। इस दौरान शॉपिंग मॉल पर सैंकड़ों की संख्या में ब्रांडेड कंपनी के नकली जींस बरामद हुए। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार यह जींस दिल्ली में मात्र सवा सौ से डेढ़ सौ रुपये में मिलती है। इसे ही लाकर शापिंग मॉल द्वारा ब्रांडेड कंपनी का स्टीकर लगा कर 1200 से 1300 रुपये में ग्राहकों को बेचा जा रहा है। ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर लगे नकली जींस का कारोबार की शिकायत पर कंपनी ने अपनी एक टीम को जांच के लिए जिले में भेजा जिसके बाद यह कार्यवाही की गयी।
No comments