एक इनोवा गाड़ी व चोरी की दो मोटरसाईकिल के साथ एक गिरफ्तार
गम्भीरपुर थाना पुलिस गुरूवार को फरिहां मोड़ सैनिक ढाबा के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि एक इनोवा गाड़ी क्रीम कलर की जमीन मुहम्मदपुर में स्थित शराब के दुकान के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी है, जिसमें शातिर बदमाश होने की सूचना है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम फरिहां मोड़ जमीन मुहम्मदपुर में स्थित शराब के दुकान के पास आयी और एक बारगी इनोवा गाड़ी को आगे पीछे से घेर लिया। चालक गाड़ी को स्टार्ट करके तेजी से फरिहां की तरफ भागने लगा। गाड़ी से कुचले जाने से दो सिपाही बाल-बाल बच गए। पुलिस टीम ने उक्त गाड़ी का पीछा करके कुछ दूरी पर इनोवा गाड़ी को घेर लिया। पुलिस से घिरा देख गाड़ी में बैठे दो व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर करते हुए अम्बरपुर की तरफ भाग गये तथा इनोवा गाड़ी को चालक सहित पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मो0 नदीम निवासी वार्ड नं.1 अम्बेडकर नगर बिलरियागंज थाना बिलरियागंज बताया। उसके पास से एक नोकिया की पैड मोबाइल तथा 150/-रु. नगद बरामद हुआ।
पुलिस का कहना है कि इन सभी का एक गिरोह है, जो चोरी व लूट की घटना को अंजाम देते हैं। 8 जुलाई को खरिहानी बाजार से एक सुपर स्पलेन्डर बाइक चुराये थे तथा एक काले रंग की बजाज पल्सर भी चोरी किये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर उसके साथी शहनवाज के घर से दो बाइक बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त व उसके साथी जगह-जगह से बकरा भी चुराते थे, जिसे अपने साथी जिसकी गम्भीरपुर बाजार में बकरा काटने व मीट बेचने की दुकान है की मदद से बकरा काटकर मीट के रुप में खपा देते थे और पैसे को सभी लोग बराबर-बराबर बाट लेते थे।
No comments