धोखाधड़ी का शिकार हुई पुलिस, फर्जी रशीद दिखाकर सीज ट्रक को कराया रिलीज़
आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना पुलिस के धोखाधड़ी का शिकार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सीज किये गए ओवरलोडेड ट्रक को फर्जी चालान की रशीद पर छोड़ दिया। फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर पुलिस हरकत में आयी और खोजबीन कर फिर से ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
खनन अधिकारी ने ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ कर सीज कर दिया था। सीज ट्रक को थाने में खड़ा कर दिया था। बाद में ट्रक मालिक ने थाने पर पहुंच कर बताया उसने चालान जमा कर दिया है, जिसकी पर्ची उसके पास है। पुलिस ने ट्रक को छोड़ दिया। लेकिन बाद में पता चला कि ट्रक मालिक ने जमा चालान की फ़र्ज़ी रशीद दिखाकर ट्रक को छुड़ाकर ले गया है। इस फर्जीवाड़े की जानकारी होने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस सक्रिय हुई। उधर खनन अधिकारी ने भी पुष्टि कर दी कि उसने अभी कोई पर्ची नहीं जारी की है। पुलिस ने खोजबीन कर ट्रक को कब्जे में लेकर फिर थाने पर ले आई है। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का मुक़दमा दर्ज किया है।
No comments