Breaking Reports

जिले के 110 नवनियुक्त अध्यापकों को जिलाधिकारी ने दिया नियुक्ति पत्र


आजमगढ़ : आज शुक्रवार को नेहरू हाल के सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बेसिक शिक्षा में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत तृतीय चरण में 6696 पदों के सापेक्ष जनपद के 110 नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अध्यापक अपनी मेहनत एवं लगन से प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनायें। बच्चों पर माता-पिता के बाद सबसे अधिक अध्यापक का प्रभाव पड़ता है।


जिलाधिकारी ने नवनियुक्त अध्यापकों से कहाकि बच्चों में स्कूल मैनेजमेंट, अपने साथियों एवं जनता के बीच आपके व्यवहार का बहुत असर पड़ता है। आप सभी अपने आचरण से एक आदर्श समाज का निर्माण करें। अपनी ईमानदारी, निष्पक्षता और पारदर्शिता पूरी सेवा में दिखाएं। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। उनको पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ पढ़ाएंगे तो वे आगे चलकर देश एवं समाज का नाम रोशन करेंगे, जिसमें आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। बच्चों पर माता-पिता के बाद सबसे अधिक अध्यापक का प्रभाव पड़ता है। अध्यापक का एक-एक आचरण समाज को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कहा कि अध्यापक अपनी मेहनत एवं लगन से प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाएं। आप सभी के प्रयास से प्राथमिक स्कूल को भी प्राइवेट स्कूल के बराबर खड़ा कर सकते हैं। आप सभी लोग प्राइवेट स्कूल के अध्यापकों से ज्यादा योग्य हैं। समारोह में सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

No comments