Breaking Reports

15 अगस्त से शुरू हो जायेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, कार से ही निरीक्षण करने निकले प्रमुख सचिव गृह


आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहुप्रतीक्षित महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को स्वतंत्रता दिवस के दिन शुरू करने तैयारी चल रही है। प्रमुख सचिव गृह व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी रविवार को निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने कार से ही अचानक आजमगढ़ पहुंच गए।


 उन्होंने जिले के स्थानों पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता एवं निर्माण कार्यों की बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही  अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रोड लगभग पूरा होने को है, जो थोड़े बहुत काम है वह एक सप्ताह में पूरे हो जाएंगे। इसके बाद 15 अगस्त से आवागमन भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगली बार जब भी जिलाधिकारी राजेश कुमार लखनऊ आएं तो इसी मार्ग से आएंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि अगस्त तक गाजीपुर से लखनऊ सीधे सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस में जो भी थोड़े बहुत कम बचे हुए हैं उसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।


यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि पूरे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा बनाने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस पूरे क्षेत्र में जहां-जहां किसान तैयार हो जाएंगे, वहां पर इंडस्ट्रियल बेल्ट के लिए जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। बताया कि अधिग्रहीत जमीन पर इंडस्ट्री, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री तथा इस क्षेत्र से संबंधित इंडस्ट्री लगाई जाएगी। इससे विकास को गति मिलेगी और क्षेत्र के लोग आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे।

No comments