Breaking Reports

भाभी से अवैध संबंध के चलते पत्नी की हत्या, परिवार के सभी सदस्य फरार


आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्घ अवस्था में मौत हो गई। मृतका के भाई ने अपने जीजा पर भाभी से अवैध संबंध के चलते पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर तहरीर दिया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ससुराल वाले फरार हो गये।


भुवना बुजुर्ग गांव निवासी मुन्नर राजभर ने अपनी पुत्री दुर्गासा की शादी 2010 में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मीठीपट्टी गांव निवासी सूर्यभान पुत्र हरीलाल से किया था। शुक्रवार की रात सवा नौ बजे दुर्गासा के ससुराल वालों ने मायके फोन करके बताया कि दुर्गासा की तबीयत ज्यादा खराब है। इस सूचना पर मायके वाले रात में ही मीठीपट्टी गांव पहुंचे तो घर के सभी सदस्य फरार मिले और दुर्गासा मृत हाल में पड़ी थी।


मृतका के भाई राम विनय ने अपनी बहन के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर दी कि सूर्यभान का अपनी भाभी से अवैध संबंध है। जिसका उसकी बहन विरोध करती थी। इसी के चलते बहन के पति सूर्यभान, जेठानी बिंदु व सास देवराजी ने उसे पानी में डूबोकर मार डाला। इस तहरीर पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के तीन बच्चे हैं।

No comments