Breaking Reports

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश घायल, मध्य प्रदेश में भी थे डकैती व हत्या के मुकदमें दर्ज



आजमगढ़ : रविवार की रात बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन के पास पुलिस ने मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली इनामी बदमाश के पैर लग गयी और वह घायल हो गया। इसके खिलाफ मध्य प्रदेश में डकैती व हत्या के मुकदमें दर्ज हैं।

रविवार की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक बरदह विनय कुमार मिश्र अपनी पुलिस टीम के साथ बक्सपुर चौराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक अपराधी काले रंग की बिना नम्बर की प्लेटिना बाइक से सराय मोहन तिराहे से बक्सपुर की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम बक्सपुर चौराहे पर सतर्कता पूर्वक चेकिंग करने लगी। थोडी देर बाद एक व्यक्ति काले रंग की बिना नम्बर की प्लेटिना बाइक से तम्मरपुर की तऱफ से आता हुआ दिखा। पुलिस को सामने चेकिंग करता देख कर बाइक सवार व्यक्ति पीछे मुड़कर तम्मरपुर की तरफ भागने लगा। संदेह होने पर पीछा करते हुए थाना बरदह के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष अवगत कराते हुए उक्त वाहन की सरायमोहन तिराहे पर चेकिंग किये जाने हेतु चौकी प्रभारी ठेकमा को सूचित किया गया। 

चालक का पीछा करते हुए तम्मरपुर से सरायमोहन की तरफ जा रहे चौकी प्रभारी ठेकमा माखन सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ उक्त बाइक चालक के सामने आ गये। बदमाश ने दोनों तरफ से अपने आप को घिरा हुआ पाकर खडंजे पर मुड़ कर भागना चाहा कि बाइक फिसल कर गिर गई। अपने आप को पुलिस से घिरता देख उक्त बदमाश ने असलहे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए एक फायर कर दिया, जो बदमाश के बाये पैर में लगी। वह घायल होकर गिर गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सूरज सिंह उर्फ रिक्की सिंह निवासी पारा थाना बरदह बताया। मौके से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस तथा एक बजाज प्लेटिना बाइक बरामद हुआ। घायल बदमाश को ईलाज के लिए पीएचसी ठेकमा ले जाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

पकड़ा गया बदमाश सूरज सिंह अन्तर्राज्यीय गिरोह बनाकर हत्या, लूट, डकैती, चोरी, मूर्ति चोरी, रंगदारी मांगने आदि जैसे अपराध कारित करता है। यह खुद गैंग का लीडर भी है। यह बरदह थाने का टापटेन अपराधी है। इसके खिलाफ लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इसके खिलाफ मध्य प्रदेश में भी डकैती व हत्या के मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने सूरज सिंह उर्फ रिक्की सिंह पर पूर्व में ही 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

No comments