Breaking Reports

मार्कंडेय महादेव मंदिर गये युवक की गंगा स्नान के दौरान मौत



आजमगढ़ : मंगलवार की सुबह मार्कंडेय महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने आया युवक गंगा स्नान के दौरान डूब गया। चौबेपुर क्षेत्र के कैथी मार्कंडेय महादेव मंदिर में जलाभिषेक से पहले युवक गंगा गोमती संगम में स्नान करने गया था। मौके पर स्थानीय गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम ने थोड़ी देर बाद मृतक का शव बरामद किया।

 जहानागंज थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी 35 वर्षीय सच्चिदानंद पांडेय सोमवार की शाम साथियों के साथ मार्कंडेय महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए निकला था। मंगलवार की भोर में गंगा में स्नान के दौरान वह नदी में डूब गया। सुबह दस बजे के लगभग उसका शव नदी से बरामद हुआ। सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 सूचना पर एनडीआरएफ की टीम ने नदी में उनकी तलाश शुरू की। मंगलवार की सुबह 10 बजे के लगभग सच्चिदानंद का शव गंगा से बरामद हुआ। सच्चिदानंद अपने चार दोस्तों के साथ कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर आया था। वहीं चौबेपुर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक एक पुत्र व एक पुत्री के पिता थे। सच्चिदानंद पांडेय एफसीआई आजमगढ़ में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। उनकी दो मासूम संतान हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments