Breaking Reports

खाते से दो लाख पचास हजार रुपये उड़ाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार


आज़मगढ़ : आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) के माध्यम से बायोमैट्रिक का क्लोन बनाकर बैंक खाते से दो लाख पचास हजार रुपये निकालने वाले अभियुक्त को साइबर क्राइम पुलिस ने जनपद मऊ से गिरफ्तार किया है।

 जनपद मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी दिवाकर गिरी ने साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ में सूचना दिया कि, वह अपने इलाहाबाद बैंक खाते से पैसा निकालने गये तो ज्ञात हुआ कि आधार कार्ड के माध्यम से कुल दो लाख पचास हजार रु0 ग्राहक सेवा केन्द्र एजेन्ट द्वारा वर्ष 2019 में निकाल लिए गये हैं, जिसकी जानकारी बाहर रहने के कारण अब हुई हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आई0टी0 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

 प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना से अभियुक्त अकिंत कुमार सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी ग्राम बनपोखरा थान मधुबन जनपद मऊ का नाम प्रकाश में आया। जिसके द्वारा अपने ग्राहक सेवा केन्द्र पर आये शिकायतकर्ता का धोखे से फार्म पर अगूंठा लेकर बायोमैट्रिक क्लोन बनाकर साइबर ठगी की गयी। प्रकाश में आये अभियुक्त को साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा आज शुक्रवार को समय 07:30 बजे जनपद मऊ से सिपाह तिराहे से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 आजमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं।

No comments