सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ अपना फोटो शेयर करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उक्त युवक तमंचे के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा बरामद भी कर लिया है।
बरदह थाना पुलिस बक्सपुर चौराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसका कुछ दिन पहले अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल हुआ है। वह अवैध तमंचे के साथ ग्राम बीकापुर की तरफ से बक्सपुर की ओर आने वाला है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँच कर उक्त युवक का इंतजार करने लगी। कुछ देर में एक युवक पैदल आता हुआ दिखायी दिया। मुखबिर ने बताया यही वह है। पुलिस टीम ने को देखकर वह युवक पीछे की तरफ मुड़कर भागना चाहा कि पुलिस टीम ने घेरकर उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम रवि कुमार (20) निवासी बक्सपुर थाना बरदह बताया। तलाशी के दौरान एक तमंचा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। कुछ दिन पहले तमंचे के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
No comments