Breaking Reports

बोरे में मिला घर से लापता महिला का शव


आजमगढ़ : गोरखपुर-आजमगढ़ मुख्य मार्ग के पास खेत में एक बोरे में वृद्ध महिला का शव मिला। वृद्धा रविवार दोपहर से लापता थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव निवासी धानमति पत्नी मंगरू सोनकर पुरूषोत्तमपुर बाजार में अशरफपुर मोड़ पर सब्जी बेचती थी। रविवार सुबह सब्जी बेचने आई और दोपहर बाद से वो लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार दिन में लगभग दो बजे सब्जी दुकान के पीछे ही एक खेत में वृद्धा का शव बोरे में मिला। शव मिलने की सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर जुट गए। परिजनों के अनुसार मृत वृद्धा के शरीर से गहने गायब थे। उन्होने गहने की लूट के लिए हत्या की आशंका जताई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मुबारकपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी पर सीओ के साथ ही डॉग स्क्वायड व फोरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments