Breaking Reports

सीएम योगी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, जनता से की खास अपील


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह ‘सुरक्षा कवच’ सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है। सीएम ने अपील किया कि, आप सभी लोग भी अपना क्रम आने पर जीत का टीका अवश्य लगवाएं।

योगी ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ''आज स्वदेशी कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लेकर मन प्रफुल्लित है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में टीके का यह 'सुरक्षा कवच' सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है। आप सभी लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का।' तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।'' 

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने पांच अप्रैल को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी।

No comments