Breaking Reports

मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे लालू यादव, कहा : किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी लड़ाई है



लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। जिसके मद्देनजर सियासत शुरू हो चुकी है। इसी बीच देश के दो वरिष्ठ राजनेताओं ने एक दूसरे से मुलाकात की। चारा घोटाला मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने रिश्तेदार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से दिल्ली में मुलाकात की है।

सोमवार की सुबह लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। लालू ने मुलायम और अखिलेश के साथ काफी देर तक बातचीत भी की। इसके बाद अखिलेश ने मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। तस्वीर में तीनों नेता चाय पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। 

इस मुलाकात के बाद लालू प्रसाद यादव ने भी सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।

No comments