सीआरपीएफ जवान का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र निवासी सीआरपीएफ जवान की सोमवार की शाम प्रयागराज में मौत हो गई। मंगलवार को जवान का शव उसके घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव निवासी 40 वर्षीय प्रमेश सोनकर सीआरपीएफ में तैनात थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी प्रयागराज जिले में थी। प्रमेश सोनकर 2001 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें स्थानीय अस्पताल पर भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान सोमवार की शाम उनकी मौत हो गई। मंगलवार को सुबह मृतक का शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो पुत्र व एक पुत्री का पिता है। अंतिम संस्कार के दौरान जवानों ने सलामी दी।

No comments